तीरंदाजी में ज्योति-ओजस को गोल्ड, एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज जीता
19वें एशियन गेम्स में आज भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ शुरुआत किया। एशियाड के 11वें दिन अब तक भारत की झोली में एक गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल आया। गोल्ड आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में आया, वहीं रेस वॉक 35 KM में भारतीय मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के नाम 16 गोल्ड सहित 71 मेडल हो चुके हैं। भारत अपने ऑलटाइम बेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले भारत ने जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 70 पदक जीता था। वहीं इससे पहले तक का बेस्ट परफॉर्मेंस था।
• 35 KM रेस बाॅक में ब्राॅन्ज मिला 35 KM रेस वाॅक मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को ब्राॅन्ज मेडल मिला। भारतीय टीम में राम बाबू और मंजू रानी ने मिल कर 5 घंटे 51 मिनट और 14 सेकेंड्स में रेस पूरी की। इसमें राम बाबू ने 2 घंटे 42 मिनट 11 सेकेंड्स और मंजू रानी ने 3 घंटे 09 मिनट 3 सेकेंड्स में रेस पूरी की। चीन 5 घंटे 16 मिनट और 41 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता।
• आर्चरी: दिन का पहला गोल्ड आया भारत ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड हासिल किया। गोल्ड मेडल मैच में ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 159-158 के स्कोर से हराया। वहीं,चाइनीज ताइपे ने ब्राॅन्ज जीता।