Agni Bharat

फोन पर हुआ मामूली विवाद, युवक की पीटकर हत्या, आरोपी घर छोड़कर फरार

आरा(भोजपुर) टाउन थाना क्षेत्र के मझौवा मुहल्ला में शनिवार की देर रात फोन पर हुई विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर मार डाला । मृतक थाना क्षेत्र के मझौवा मुहल्ला निवासी राकेश कुमार उर्फ भगेड़न था। मृतक राकेश कुमार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र था। रविवार को होने वाली बिहार पुलिस की परीक्षा देने जाने के लिए राकेश कुमार ने अपने पिता से रुपया मांगा था। जिस पर सुरेंद्र सिंह ने कहा की जाओ अपने दोस्त से मांग लो।

इतना सुनने के बाद राकेश कुमार ने अपने दोस्त रौशन कुमार के साथ घर से निकल कर गांव में चला गया। राकेश कुमार ने घर से निकलने के बाद किसी के पास फोन लगा रहा था जो गांव के ही बुल चूल के पास लग गया। फोन पर राकेश और बुल चूल के साथ कहा सुनी हुई। जिसके बाद बुल चूल आकर राकेश कुमार के साथ मारपीट किया। जिससे राकेश बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपी ने गांव के ही काली मंदिर के पास छोड़ कर भाग गया। मृतक तीन भाई और चार बहन हैं जिनमें मृतक बड़ा भाई था। राकेश कुमार की शादी 2017 में प्रियंका सिंह से हुई थी।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की नगर थाना अंतर्गत मझौवा के राकेश कुमार सिंह, पिता सुरेंद्र सिंह की मार-पीट कर हत्या कर दी गई। इसमें वादी द्वारा गांव के ही एक महिला समेत कुल चार लोगों को नामजद करते हुए एफआ ईआर दर्ज कराया है। नामजद लोगों में अनिल कुमार उर्फ बुल चूल,अ विन्द कुमार सिंह दोनो पिता रामजी सिंह, रामजी सिंह, अरविन्द कुमार सिंह की पत्नी सभी मझौवा के है। पुलिस मामले की जांच कर रही है की घटना का कारण क्या था।

Author:

Leave a Comment