Agni Bharat

हसन बाजार बस पड़ाव आरा- सासाराम मुख्य सड़क पर गड्ढों में पानी लगने व कूड़े के अंबार से लोगों में रोष

पीरो(भोजपुर) बारिश के बाद हसन बाजार में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड्ढों में पानी जमा होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को रोष जताया।

हसन बाजार बस पड़ाव आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड्ढों में पानी से हसन बाजार व आसपास के लोग परेशान हैं। लोगो का कहना है कि बस पड़ाव और मिडिल स्कूल के पास आए दिन आरा- सासाराम मुख्य सड़क छतिग्रस्त रहता हैं कुछ दिन पहले सड़क मरमत को लेकर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से बात किया गया था उसके बाद बने गड्डे में पथ निर्माण विभाग ने गट्टी डलवा कर छोड़ दिया था लेकिन इसका मरमत नही किया गया। आरा – सासाराम मुख्य सड़क छतिग्रस्त होने से आए दिन सड़क दुर्घटना का आसंका लगा रहता हैं। क्योंकि हसन बाजार थाने के बगल में पड़े कूड़े के अंबार के कारण बारिश के पानी का निकास नही हो पाता हैं। इस संदर्भ में हमारे अग्नि भारत न्यूज़ चैनल के फाउंडर एंड सीईओ अग्निश कुमार तिवारी से बातचीत बातचीत के दौरान मुखिया संगीता देवी और सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया कुशवाहा की ओर से आवश्यक और कारगर कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया गया है। मुखिया संगीता देवी और सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया कुशवाहा की ओर से हसन बाजार थाने के बगल में लगे कूड़-कचड़े के ढेर को हटाने और वहां डस्टबिन लगाने के लिए कहा गया है। उनके आश्वासन से आक्रोशित लोग शांत हुए है। रोष जताने वालों में प्रमोद यादव, अनिल सिंह उर्फ का सिंह, कमल सिंह, अजय कानू, अजय कुमार, अयूब आलम, आनंद गुप्ता, अमित कुमार, विजय बैठा, धर्मेन्द्र चैधरी, जेपी यादव, विष्णु कुमार, रानू गुप्ता, रंजित यादव, राहुल यादव व अंकित कुमार शामिल हैं। प्रमोद कुमार ने पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता से बातचीत की।

सहायक अभियंता ने मामले की जांच कर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जमा पानी की निकासी की हरसंभव व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। मुखिया संगीता देवी के अनुसार हसन बाजार सहायक थाने के सामने लगे कूड़े के अंबार को भी दशहरा पर्व के पहले साफ करा दिया जायेगा। मालूम हो कि तेतरडीह मोड़ से लेकर कातर मोड़ तक हसन बाजार में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे बन आये और गड्ढों में सड़क पर बरसात का पानी जमा हो गया है।

Author:

Leave a Comment