Agni Bharat

233 में से 100 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार

पीरो(भोजपुर) जनसंवाद यात्रा के दौरान जितौरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल गांव- गांव से जुटी जानता को संबोधित करते हुए भोजपुर के डीडीसी बिक्रम बीरकर ने कहा की 233 में से 100 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन तैयार हो गया हैं। बाकी के 133 पंचायतों में 50 डिसमिल जमीन मिलते ही पंचायत सरकार भवन बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। बरसात खत्म होते ही मनरेगा से चयनित 100 योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा जिससे भोजपुर के किसानो को पटवन का पानी मिलने लगेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा और संचालन मशहूर भोजपुरी एंकर रविरंजन ने किया। मुखिया ने डीडीसी बिक्रम बीरकर, अपर सम्हरता मनोज झा, जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी जयंत जयसवाल, और एसडीपीओ राहुल सिंह समेत आरा से आए तमाम अधिकारीयों को साल, बुके, और पौधा लगा गमला देकर सम्मानित किया।

मुखिया ने रामदिहाल सिंह हाई स्कूल का चार दिवारी बनाने, थाना बनाने, और पंचायत सरकार भवन बनाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया। डीडीसी ने 2000000 रूपये के लागत से निर्मित छठ घाट, सामुदायिक शौचालय और यात्री सेड का उद्घाटन किया।

 

पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारीयों के बोलने में ही समय बीतने के कारण फरयादी अपनी बारी आने का इंतजार करते रह गए। हालाकि प्रशासन के ओर से बताया गया की 150 से अधिक आवेदन पराप्त हुए जिसमे 150 पीएम आवास योजना के लाभुकों की सुची में नाम जोड़ने राशन कार्ड बनाने और पेंशन को लेकर थे। 9 आवेदन समस्याओं के समाधान को लेकर के थे जिन्हें कर दिया गया।

Author:

Leave a Comment