Agni Bharat

हसन बाजार में धूम धाम से निकली गयी सोभायात्रा

पीरो, संवाद सूत्र । शैलपुत्री की आराधना और कलश स्थापना को लेकर हसन बाजार में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कातर मेला मैदान के पास सटे तलाब से जल का आहरण किया।

ज्ञानी बाबा और पुरोहितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल का आहरण करने के बाद नव युवक संघ दुर्गापूजा समिति हसन बाजार में जल लाया गया और जल भरे कलश को जल के आवाहन के साथ कलश स्थापना की गयी। कलश स्थापना शुरू होते ही मां अम्बे के नौ रूपों में शैलपुत्री की अराधना शुरू हो गयी। जल आहरण के दौरान कातर छात्र विकास समिति के सदस्यों सत्येन्द्र कुमार, दुर्गेश कुमार, अनिल प्रसाद, राहुल सोनी, जय कुमार और रविरंजन की ओर से काफी सहयोग किया गया। शैलपुत्री का जयकारा लगाते हुए पूरे हसन बाजार की सड़कों पर भ्रमण किया। शोभा यात्रा में घोड़ा व ऊंट को शामिल किया गया। नव युवक संघ दुर्गापूजा समिति ने प्रसाद में हलवा और कचौड़ी का वितरण किया गया।

शैलपुत्री की आराधना व कलश स्थापना को लेकर हसन बाजार में भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।

Author:

Leave a Comment