Agni Bharat

फैक्ट्री में धमाका भोजपुर निवासी 5 लोगों के मरने की आशंका

मेरठ टीम। मेरठ का लोहियानगर इलाका मंगलवार सुबह धमाकों से दहल गया।

एक के बाद एक हुए चार धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। धमाका साबुन फैक्ट्री में बताया जा रहा है। जबकि, मौके से पटाखों के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सभी पांच मृतकों के भोजपुर (बिहार) के होने की आशंका है। घटनास्थल से एक कार्ड मिला है, जिस पर भोजपुर लिखा है।

इस आधार पर इनके भोजपुर के होने की आशंका है। हालांकि, फिलहाल किसी की भी शिनाख्त नहीं हुई है। घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड पर प्रयाग कुमार (पिता वीरेंद्र साह ), कोईल, भोजपुर अंकित है । चरपोखरी प्रखंड के कोईल गांव से चार लोगों के दिल्ली और फिर मेरठ जाकर पिछले कुछ माह से काम करने की सूचना मिली है। गांव के वार्ड सदस्य अशोक ठाकुर ने बताया कि कोई तीन माह पहले तो कोई छह माह पहले काम की तलाश में मेरठ गया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव के चार परिवारों के लोग मेरठ के लिए निकल गये हैं। इनमें अयोध्या राम के पुत्र, सुनील ठाकुर की पत्नी, रूपम साह की पत्नी और प्रयाग कुमार की मां शामिल हैं। रात 11 बजे। तक ये लोग किसी ट्रेन से बक्सर से आगे पहुंच गये थे।

Author:

Leave a Comment