पीरो, संवाद सूत्र । छवरही जंगल महाल पंचायत में बुधवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम राजकुमार ने किसानों को खाद, पानी और बीज की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। डीएम ने कहा कि संदेश की ढेढुआ पम्प नहर योजना अगले साल तक चालू हो जायेगी। नहरों की उड़ाही करा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्षता मुखिया फुलकुमारी देवी ने की और संचालन भोजपुरी एंकर रविरंजन ने किया। उद्घाटन डीडीसी विक्रम वीरकर और प्रमुख शमीमा बेगम ने दीप जला व फीता काटकर किया। मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुशवाहा ने वरीय अफसरों ‘सहित पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह व अन्य अधिकारियों को अंगवस्त्र, बुके व पौधा लगा गमला दे सम्मानित किया। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह की शिकायत पर डीएम ने प्रखंड की पंचायतों में सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसी से एक सप्ताह के अंदर बंद पड़ी सोलर लाइट को जलवाने का आदेश दिया। गड़बड़ी मिलने पर जांच कर एफआईआर कराने का आदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। बता दें कि मुखिया संघ की ओर से आरोप लगाया गया कि प्रत्येक पंचायत के चार-चार वार्डो में सोलर लाइट लगायी गयी है और अधिकतर सोलर लाइट नहीं जल रही है। डीएम ने ग्रामीणों से लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया।
डीएम ने खुद लोगों के पास पहुंच लिये आवेदनः जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल लोग उस समय खुश हो गये, जब डीएम खुद ही लोगों के पास जाकर आवेदन लेने लगे और सबको भरोसा दिलाया कि वे खुद आकर आवेदन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी छवरही में देंगे। बीडीओ सुनील कुमार गौतम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष पटेल, सीओ चंद्रशेखर सिंह और थानाध्यक्ष एनके प्रसाद को भी सम्मानित किया गया।