Agni Bharat

पीरो(भोजपुर) हसन बाजार सहायक थाना क्षेत्र के तेतरडीह गांव में शुक्रवार को शाम में माँ का पट खुलते ही मां अम्बे के दर्शन को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने मां की आरती की और जयकारे लगाए।

पट खोलने की जानकारी आसपास के गांवों में पहले ही दे दी गयी थी। हसन बाजार, कातर, गरहथा, बसमनपुर, सकरी, नावाडीह, कटरिया, सहेजनी और रसौली सहित दर्जनों के भक्त आरती में शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से भक्तों के मनोरंजन के लिए गीत और नृत्य के आलवा नाटक के मंच की व्यवस्था की गयी है। जो अष्टमी और दशमी को होगा।

इधर प्रशासन की ओर से पीरो प्रखंड के तमाम क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडाल में पैनी नजर हैं। मिली जानकारी के अनुसार हर जगह पूजा पंडालों में CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही हैं।

 

Author:

Leave a Comment