आरा/कोईलवर । भोजपुर में बालू का अवैध खनन व बालू घाट पर वर्चस्व की जंग में सोन नदी का इलाका झुलस रहा है।
सोन घाट पर आये दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। लोगों की जान भी जा रही है। अभी पिछले साल ही कोईलवर इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई थी। इसमें दो लोगों की जान गई थी। शुक्रवार की दोपहर फिर वर्चस्व में एक लाश गिर पड़ी। अबकी गोलीबारी की घटना में जिले के एक गैंगस्टर का भतीजा भी जख्मी है।
ऐसे में गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके के लोग प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से सहमे हैं। वहीं दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से बालू घाट और आसपास का इलाका थर्रा उठा । फायरिंग शुरू होते ही बालू घाट और आसपास के लोग भागने लगे। बताते चलें कि रास्ते के विवाद में खनगांव स्थित बालू घाट पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे जमकर गोलीबारी हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक हर्षित सिंह कुख्यात रंजीत चौधरी का शूटर था। वहीं गोलीबारी में रंजीत के भतीजे प्रकाश चौधरी को भी गोली लगी है। ऐसे में प्रतिशोधत्मक कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि 21 जनवरी वर्ष 2022 में कोईलवर थाना राजापुर दियारा इलाके के कमालूचक बालू घाट पर अवैध बालू खनन एवं वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। उस घटना में यूपी निवासी सह मण्णपुरम बैंक के स्टाफ दुर्गेश कुमार और पटना जिले के नौबतपुर निवासी संजीत कुमार की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना में शामिल अधिकतर अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उसके पहले भी कोईलवर इलाके में आपसी वर्चस्व और घाट पर कब्जे को लेकर अलग अलग गुटों में गोलीबारी की वारदात होती रही थी। खासकर कमालुचक व राजापुर दियारा इलाके में माफियाओं के बीच खूब बंदूकें गरजी हैं। इसमें भी कई लोगों की जान जा चुकी है।
ऑपरेशन कर बुलेट निकलने की तैयारी: घायल युवकों का इलाज कर रहे डॉ विकास सिंह ने बताया कि गोली एक युवक के दाहिने हाथ में केहुनी, जबकि दूसरे को दोनों हाथ में लगी है। गोली लगने से दोनों का खून काफी बह गया है। ऑपरेशन कर बुलेट को निकाला जाएगा। हालांकि दोनों मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर है।