पीरो(भोजपुर) दुर्गा पुजा के अवसर पर तेतरडीह गांव में मां दुर्गा के असीम कृपा और मां दुर्गा पूजा समिति तेतरडीह के सभी सदस्यों के सहयोग से एक सामाजिक नाटक जिसका नाम माई के दुख का आयोजन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेतरडीह गांव में बड़े धूम धाम से पिछले 16 साल से माता की कृपया से लगातार पुजा – पाठ के साथ साथ मनोरंजन के लिए संस्कृति कार्य कर्म का भी आयोजन किया जाता हैं। आज रविवार को अष्टमी के दिन माई के दुख नाटक का आयोजन किया गया है नवमी सोमवार को शौकीन बबुनी व दशमी के दिन मंगलवार को भी इसी तरह जमाना भईल दहेज के लोभी नाटक का आयोजन किया जाएगा।
आज के नाटक माई के दुख नाटक के निदेशक- हरेराम सिंह, उप निदेशक- रितेश सिंह, संगीत- पूर्णवासी सिंह, पात्र परिचक- टनटन सिंह, मंच संचालक- महिपाल सिंह (माही) इस नाटक के मुख्य कलाकार, राहुल सिंह, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, उपेंद्र सिंह, युवराज सिंह, रंजीत, उज्वल सिंह एवं राकेश गुप्ता हैं। इस नाटक को देखने के लिए तेतरडीह, सकरी, बासमनपुर, कटरिया, सहेजनी, हसन बाजार, कातर नारायणपुर, अमई व आसपास से हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। नाटक के बिच- बिच में मनोरंजन के लिए विनय कुमार उपाध्याय का संस्कृति नृत्य व रणधीर कुमार (टिंकू) का कॉमेडी शो से महफिल में उत्साह भर गया।