पटना,ब्यूरो। बिहार में पिछले 24 घंटे में 274 डेंगू के नए मरीज मिले। इसके साथ ही इस वर्ष डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या 13 हजार पार करते हुए 13 हजार 93 हो गई। इसमें से केवल अक्टूबर में ही 6358 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पटना में सबसे अधिक 152 डेंगू के मरीज मिले। वहीं सारण में 14, औरंगाबाद में 10, मुंगेर में आठ और वैशाली में आठ मरीज मिले। राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 249 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसमें सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 74 मरीज भर्ती हैं। जबकि एम्स पटना में 19, आईजीआईएमएस पटना में 15, पीएमसीएच पटना में 33, एनएमसीएच पटना में 24, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 14, दरभंगा में एक, डीएमसीएच दरभंगा एएनएमसीएच गया में 11, जीएमसी बेतिया में चार, जीएमसी पूर्णिया में सात, मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में आठ और विम्स पावापुरी में 39 मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। नगर निगम व जिला प्रशासन से समन्वय कायम कर फॉगिंग कराने को कहा गया है ताकि इसका प्रसार अधिक न हो।