भोजपुर(बिहार) भोजपुर में पुराने सीढ़ी का प्लास्टर कराने को लेकर एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं मारपीट में मृतक के सगे भाई समेत चार लोगों घायल हो गए। पूरा मामला जिले के थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमुनीपुर गांव का है, जहां शुक्रवार की सुबह पुराने सीढ़ी का प्लास्टर कराने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद सभी जख्मियों का इलाज आरा अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमुनीपुर गांव निवासी स्व. गुलाब चंद चौधरी के बेटे कृष्णा चौधरी (62) थे। वह पेशे से किसान थे। वहीं घायलों में मृतक के छोटे भाई राम प्रवेश सिंह, चचेरे भाई अयोध्या चौधरी और दो चचेरे भतीजे शशि सुमन कुमार और रवि कुमार शामिल हैं।
इधर, मृतक के भाई राम प्रवेश सिंह ने बताया कि गांव में सभी लोगों का और मेरे घर का भी सीढ़ी पहले से बना हुआ है। उसी पुराने सीढ़ी का प्लास्टर कराया जा रहा था। तभी गांव कुछ लोग शुक्रवार की देर शाम हमारे दरवाजे पर आए और कहने लगे कि तुम अपने पुराने सीढ़ी को प्लास्टर मत करवाओ। तुम इसे तुड़वा दो, हमें गाड़ी ले जाने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी का सीढ़ी इसी तरीके से अतिक्रमण में बना है।
जब सभी लोग अपना सीढ़ी तोड़वा देंगे तो मैं भी तोड़ दूंगा। इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी। लेकिन उस समय बात खत्म हो गई थी। शनिवार की सुबह जब वह मिस्त्री बुलाकर अपने सीढ़ी का प्लास्टर करवा रहे थे। तभी उक्त लोग वहां आए और मना करने लगे। इसके बाद उन लोगों के द्वारा राम प्रवेश सिंह की लाठी-डंडों से पिटाई की जाने लगी।
राम प्रवेश सिंह को पीटता देखा जब उनके चचेरे भाई अयोध्या चौधरी और दो चचेरे भतीजे शशि सुमन कुमार, रवि कुमार वहां आए तो उन लोगों द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गई। इसके जब उनके बड़े भाई कृष्णा चौधरी खेत से आलू रोपकर आए और अपने भाई को पीटता देखा तो वह बीच-बचाव करने लगे। इसके बाद उन लोगों द्वारा उनकी लाठी-डंडों और लोहे के रॉड से मारकर उनको बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद कृष्णा चौधरी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे। तभी बिहटा के समीप ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज संतोष कुमार रजक अपने पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
पुलिस हिरासत में चार लोग
वहीं जख्मियों में मृतक के भाई राम प्रवेश सिंह, चचेरे भाई अयोध्या चौधरी और दो चचेरे भतीजे शशि सुमन कुमार और रवि कुमार का आरा सदर अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई राम प्रवेश सिंह ने गांव के ही दशरथ, विजय, शिव प्रकाश,भुवनेश्वर, विकास सहित अन्य लोगों पर लाठी-डंडों व लोहे के रॉड से पीट-पीटकर अपने बड़े भाई कृष्णा चौधरी की पीट-पीटकर हत्या करने और अन्य लोगों को लाठी-डंडों से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। वहीं पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया की सीढ़ी बनाने को लेकर विवाद हुआ था । मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है । जबकि चार लोग जख्मी है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है ।
बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई और तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे। मृतक के परिवार में पत्नी देवांती देवी एवं इकलौती संतान अमरेश कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी देवांती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।