Agni Bharat

किराना दुकानदार की पुत्री पंचायती राज पदाधिकारी बनी

पीरो(भोजपुर) स्थानीय नगर परिषद पीरो निवासी सुजाता कुमारी का चयन 67वीं बिहार संयुक्त परीक्षा में बिहार पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है। सुजाता के पिता बाबूधन प्रसाद पीरो में किराना दुकानदार हैं। जबकि मां गृहणी है। सुजाता को इस परीक्षा में 863 रैंक मिला है। यह उसका तीसरा प्रयास है। इससे पहले विपार्ड गया में वह कार्यरत है। वर्तमान में भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत हैदराबाद में भ्रमण पर है। सुजाता ने ग्रामीण परिवेश में रहकर अपनी मेहनत और लगन के बल पर बीपीएससी की परीक्षा में 863 वां रैंक हासिल किया है।

 

सुजाता शुरू से ही पढ़ाई में कुशाग्र रही है। बातचीत के क्रम में सुजाता ने बताया कि तीसरे प्रयास में उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल किया। इसके पूर्व उन्होंने बिहार पंचायती राज ऑडिट साइंस में 72 वें रैंक के साथ चयनित हुई थी। वर्तमान में सुजाता सरकार प्रायोजित भारत दर्शन प्रोग्राम भारत भ्रमण पर हैदराबाद में हैं।

सुजाता अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। वही अपनी पुत्री की सफलता पर किराना व्यवसायी बाबूधन प्रसाद और उनका पूरा परिवार काफी खुश है। बाबूधन प्रसाद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बिटिया ने उनके परिवार और पीरो का नाम रोशन किया है।

Author:

Leave a Comment