Agni Bharat

भोजपुर में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित: सर्किट हाउस के इलाकों में जर्जर LT होगा चेंज, समय से कर लें काम

आरा(भोजपुर) आरा शहर के सर्किट हाउस के ट्रांसफार्मरों से आस-पास के इलाकों में पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद | आज 30 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता, आरा पश्चिमी द्वारा बताया गया कि उक्त अवधी में सर्किट हॉउस के आस-पास एल टी जर्जर तार को केबल से बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल और जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो, के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा ले । क्योंकि शहर के इन इलाकों में बिजली नही रहेगी।

 

क्या बोले सहायक अभियंता

उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा की काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी।

इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद:-

डॉक्टर जितेंद्र, न्यू कॉलोनी पकड़ी, सर्किट हॉउस, मदन जी के हाता के आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

Author:

Leave a Comment