Agni Bharat

चोर समझ कर युवक को पीट किया अधमरा, पटना रेफर

थाना क्षेत्र के खजवाहाचक गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ कर मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। पुलिस ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया।

इस संबंध में सअनि रामधार प्रसाद के बयान पर थाने में 15-20 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को चोर समझ कर पीटा

जा रहा है। इसके बाद नदवा गांव के पास गश्त में रहे पुलिस अधिकारी रामधार प्रसाद को घटना से अवगत कराया गया। इसके बाद रामधार प्रसाद पुलिस टीम के साथ उक्त गांव पहुंची। वहां देखा कि ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। एक व्यक्ति को चोर कहकर लोग पीट रहे हैं। हालांकि पुलिस को देखते ही सभी ग्रामीण भाग निकले।

इसके बाद पुलिस ने जख्मी हालत में कथित चोर को कब्जे में लिया व अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि जब जख्मी से उसका नाम-पता पूछा गया तब उसने अपना नाम मुरारी तथा घर बरियारपुर बताया।

Author:

Leave a Comment