Agni Bharat

पहले टैग होंगे उसके बाद स्कूल में पदस्थापित होंगे नवनियुक्त शिक्षक

बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों को गुरुवार को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। दो नवंबर को नियुक्त पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को तीन नवंबर से किसी स्कूल से टैग कर दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें धीरे-धीरे स्कूल में पदस्थापित कर दिया जाएगा। छठ महापर्व से पहले सभी शिक्षकों को स्कूल में पदस्थापित कर दिया जाएगा। जो शिक्षक समारोह में नहीं आएंगे उनको जिले में ही नियुक्त पत्र प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर गांधी मैदान में बुधवार को पूरे दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक चलती रही। बैठक में जिला पदाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद थे। बैठक के बाद पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नियुक्त पत्र वितरण समारोह में जिले से चार हजार नवनियुक्त शिक्षक शामिल होंगे।

नए शिक्षकों की ट्रेनिंग 4 नवंबर से बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की ट्रेनिंग (आवासीय प्रशिक्षण) 4 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए 15 दिनों का प्रशिक्षण मॉड्यूल राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा तैयार किया गया है। इनका प्रशिक्षण राज्य के 77 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (एससीईआरटीडायट, सीटीई, पीटीईसी) में होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्रः वीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों को पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग काउंसिलिंग केंद्र पर नियुक्त पत्र का वितरण किया गया। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग केंद्र पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग में गुरुवार को भी नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

 

अपने-अपने ट्रेनिंग केंद्र से आएंगे फिर वापस हो जाएंगे

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जहां भी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और जिनका नाम सूची में शामिल है वे बस द्वारा समारोह स्थल, गांधी मैदान आएंगे और फिर उसी बस वापस लौट जाएंगे। किसी महिला शिक्षक के साथ कोई परिजन नहीं आएगा। कोई भी शिक्षक अपने बच्चे को लेकर समारोह स्थल पर नहीं आएंगे। शिक्षकों की खाने-पीने की व्यवस्था संबंधित प्रशिक्षण केंद्र पर ही है।

Author:

Leave a Comment