Agni Bharat

कोहली और जडेजा के कमाल से भारत जीता

कोलकाता, एजेंसी। विराट कोहली के शानदार शतक के बाद रविन्द्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने विश्वकप के अपने आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के लिए विराट कोहली ने 121 गेंदों में 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गयी। • ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 देकर पांच विकेट झटके। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
इससे पहले बर्थडे ब्यॉय विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर 65,000* दर्शकों के सामने अपने आदर्श सचिन के वनडे में रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी की। उनकी शतकीय पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 326 रन बनाए। सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। टेस्ट में 29 और टी-20 में भी एक सैकड़ा बनाया है। कोहली श्रेयस की साझेदारी : कोहली (101 नाबाद) ने श्रेयस (77) के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 134 रन बनाकर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी।

अपने जन्मदिन पर शतक जड़ना सपना साकार होने जैसा है। भगवान का आभारी हूं कि मुझे यह लम्हा मिला। यह एक ऐसा विकेट था जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।   -विराट कोहली

बहुत अच्छा खेले विराट । मुझे 49 से 50वें शतक तक पहुंचने में 365 दिन लगे थे। उम्मीद करता हूं कि तुम 50 शतक कुछ ही दिनों में लगाओ और मेरा रिकॉर्ड तोड़ दो… बहुत बधाई।    -सचिन तेंदुलकर

Author:

Leave a Comment