Agni Bharat

अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत पूजन

नई दिल्ली, एजेंसी। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान रविवार को अक्षत पूजा के साथ शुरू हुआ। भगवान राम के सामने 100 क्विंटल चावल में हल्दी और देसी घी मिलाकर पीतल के बर्तन में भगवान राम के दरबार में रखा गया। मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में रहने वाले परिवारों के बीच अक्षत चावल वितरित करने के लिए अभियान चलाएगा। लोगों से पड़ोसी जिलों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों को वही चावल प्रदान करने की भी अपील करेगा। आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के 200. कार्यकर्ता इस चावल को प्रसाद के तौर पर 62 करोड़ भक्तों तक पहुंचाएंगे। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक पूजित अक्षत कलश में रखकर प्रांतों के केंद्र प्रतिनिधियों को बिना तौले दिया गया। अक्षत किसी को निमंत्रित करने का एक साधन मात्र होता है। इसे तौल कर वितरित नहीं किया जाता। अलग- अलग कलश में वजन कम ज्यादा हो सकता है।

अयोध्या में कलश में अक्षत लेकर निकले लोग।

Author:

Leave a Comment