दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), एजेंसी। इजरायली सेना ने गाजा सिटी की घेराबंदी कर उसे दो हिस्सों में बांट दिया। सेना ने यह जानकारी दी। वहीं, रविवार को तीसरी बार गाजा में संचार सेवाएं ठप हो गईं। इससे पहले भी गाजा में 36 घंटे तक संचार सेवाएं ठप रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना के अगले 48 घंटे में गाजा पट्टी में घुसने की संभावना हैं। इजरायली सेना के रियर एडमिरल डेनियर हैगारी ने बताया कि अब उत्तरी गाजा व दक्षिण गाजा को विभाजित कर दिया गया है। उन्होंने इसे हमास के आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में अहम चरण बताया। इंटरनेट तक पहुंच का समर्थन करने वाले समूह ‘नेटब्लॉक्सडॉट ओआरजी’ ने गाजा में संचार सेवा ठप होने की जानकारी दी। संचार ठप होने से सैन्य अभियान की जानकारी लोगों तक पहुंचाना जटिल हो गया है।
मध्य गाजा पट्टी में दो शरणार्थी शिविरों पर हमला
इजरायल के युद्धक विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में रविवार को दो शरणार्थी शिविरों पर हमला किया, जिसमें करीब 53 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मघाजी शरणार्थी शिविर पर हुए हवाई हमले में करीब 40 लोग मारे गए व 34 घायल हो गए। मध्य गाजा के ब्यूरिज शरणार्थी शिविर में एक मकान पर हुए हवाई हमले में करीब 13 लोगों की मौत हो गई।