Agni Bharat

धनतेरस : शहर से गांव तक बाजार गुलजार

आरा, प्रतिनिधि । धनतेरस पर इस बार शहर से लेकर गांव के बाजार में धन की खूब वर्षा हुई। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार जमकर खरीदारी की। झाडू से लेकर सोने-चांदी के आभूषण और ट्रैक्टर की खरीदारी हुई। पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर व्यवसाय हुआ है।

दुकानदारों ने इस बात को माना है कि ग्राहकों ने दिल खोलकर खरीदारी की है। जिले में धनतेरस पर कारोबार सौ करोड़ के पार का हुआ है। बाजार में दोपहर के बाद ही भीड़ देखने को मिली। समय के साथ बाजार में भीड़ भी बढ़ती गयी । झाडू से लेकर, बर्तन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स के शोरूम, एजेंसी, मॉल और दुकानों को फेस्टिव लुक में सजाया गया था । ग्राहकों के स्वागत के लिए रंग-बिरंगे झालर और तोरण द्वार बनाये गये थे। कई दुकानों, शोरूम, एजेंसी और मॉल में सामान की खरीदारी पर ऑफर और गिफ्ट दिया गया। शहर के गोपाली चौक, शीश महल चौक, जेल रोड, पकड़ी चौक, सर्किट हाउस रोड, कतीरा, डीटी रोड में सड़क से लेकर दुकानों तक में भीड़ रही।

धनतेरस पर खरीदारी को ले बाजार में रही भीड़:

पीरो। धनतेरस पर खरीदारी को ले शुक्रवार की सुबह से ही लोहिया चौक पर ट्रैफिक को संभाल पाना + मुश्किल हो गया। पुलिस की व्यवस्था “के बावजूद वाहन चालकों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नया बस पड़ाव से लेकर महात्मा गांधी चौक और लोहिया चौक से लेकर ओझवलिया मोड़ तक देर शाम तक भीड़ लगी रही।

Author:

Leave a Comment