Agni Bharat

प्रेमिका समेत उसके परिवार के छह को भूना, दो की मौत

लखीसराय, संवाददाता। प्रेम में कुर्बानी देने की परंपरा रही है। बात चाहे लैला-मजनू की हो या हीर- रांझा की। ऐसी अनगिनत मिसालें रही हैं। लेकिन आज के दौर में इसके विपरीत प्रेमी धैर्य गंवा रहे हैं और प्रेम में बाधा आते ही मानसिक संतुलन खो देते हैं। प्रतिशोध में प्रेमिका या उसके घर वालों को मौत के घाट उतारने या बर्बाद कर देने की अमानवीय हरकतों तक उतर आते हैं। बिहार में ऐसी अनेक घटनाएं हाल के दिनों में हुई हैं। ताजा मामला लखीसराय का है, जहां लड़की के परिवार वालों के विरोध पर प्रेमी ने प्रेमिका समेत उसके परिवार के छह लोगों को गोलियों से भून डाला। जिसमें दो की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना कबैया थाना क्षेत्र की है। एक दंपती दो बेटे, बहुओं व बेटी के साथ सोमवार की सुबह किऊल नदी घाट पर अर्घ्य देने के लिए गए थे। वहां से अर्घ्य देकर घर लौटने के दौरान पहले से घात लगाए आशीष चौधरी ने प्रेमिका के भाइयों एवं परिजनों पर गोलियां बरसा दीं। उसके बाद घर में घुसने से पहले प्रेमिका पर गोलियां बरसाई। गोली लगने से सभी घायल हो गए। इनमें दो की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। लेकिन जख्मी ‘ बेटों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। गोलीबारी में पिता और दो बहुएं गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम अमरेन्द्र कुमार, एसपी पंकज कुमार ने घटनास्थल एवं पीड़ित परिवार के घर पहुंच जानकारी ली। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई एक पिस्टल
को भी मौके से बरामद किया है। एसपी पंकज कुमार ने कहा कि प्रेम प्रसंग में विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी ने कहा कि इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के लिए जिले की पूरी पुलिस टीम लगी हुई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए सहयोग करने को कहा है।

Author:

Leave a Comment