फुलपरास (मधुबनी), एक संवाददाता। मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा के सरकारी वाहन ने मां- बेटी समेत चार लोगों को कुचल दिया। इनमें तीन लोगों की मौत हो गई। मां व तीन साल की मासूम की मौके पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों में से एक ने इलाज के दौरान दरभंगा में दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे फुलपरास थाना चौक से पूरब एनएच-57 पर हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद डीएम की गाड़ी के चालक समेत उसमें बैठे दो लोग भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने एनएच-57 को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि उनकी माड़ी मरम्मत के लिए गई थी, हादसे के समय वह उसमें नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान एनएच पर सड़क की मार्किंग कर रही पेंटिंग मशीन में टक्कर मारते हुए काम कर रहे दो मजदूरों को चपेट में ले ली। फिर अनियंत्रित हो सड़क किनारे रही मां-बेटी को रौंदते हुए चल एनएच की. रेलिंग से टकरा गई।
• मेरी गाड़ी रिपेयरिंग के लिए दी गई थी इसी दौरान हादसा हुआ मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है -विजय प्रकाश मीणा, डीएम मधेपुरा