पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को जन सुराज में शामिल हो गई। मौके पर जन सुराज के मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अक्षरा सिंह ने कहा कि बिहार की बेटी हूं। मैं कल्पना करती हूं कि बिहार सही मायने में शिक्षित बने और खूब तरक्की करे। हर घर को संवारने वाला एक बेटा नहीं, एक बेटी होती है। मैं भी बिहार को लेकर अपनी जिम्मेवारी निभाऊंगी। बिहार की भलाई के लिए जो भी करना होगा, वो करूंगी।
आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा कि भविष्य में मौका मिला तो अवश्य चुनाव लडूंगी। आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की सूचना को अक्षरा ने सिर्फ कोरी अफवाह बताया। कहा कि मैं चाहूं तो किसी भी पार्टी में जा सकती हूं, लेकिन प्रशांत किशोर की सोच से प्रभावित होकर ही जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूं। विधानपार्षद अफाक अहमद ने अक्षरा सिंह को अंग्रवस्त्र और अभियान का प्रतीक चिह्न भेंट करके जन सुराज में विधिवत शामिल कराया। वहीं अक्षरा के पिता इंद्रजीत सिंह को जन सुराजी एनके मंडल ने सदस्यता दिलाई।