Agni Bharat

बेगूसराय में पुलिस टीम को कार से रौंदा, दारोगा की मौत

नावकोठी(बेगूसराय) निज संवाददाता। नावकोठी थाना के छतौना पुल पर मंगलवार की रात बेखौफ शराब तस्करों ने गश्त कर रही पुलिस टीम को रौंद दिया। इसमें अवर निरीक्षक खामस चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। दारोगा की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार की देर रात नावकोठी थानाध्यक्ष को छतौना पुल के रास्ते तस्करों द्वारा अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया। रात 12:30 बजे कार को रोकने के लिए गश्ती गाड़ी के साथ पहुंचे दारोगा खामस चौधरी होमगार्ड के तीन जवानों के साथ छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल पर खड़े हो गए। तभी पुल की ओर आ रही कार के चालक ने पुलिस की गाड़ी देख रफ्तार बढ़ा दी और खामस चौधरी को जोर की ठोकर मारते हुए निकल गया। इधर कार की ठोकर से खामस चौधरी उछलकर पुल के नीचे गिर गए। इस दौरान पत्थर से सिर टकराने से उनकी मौके पर मौत हो गयी। होम गार्ड जवान बालेश्वर यादव को भी चोटें लगीं। उन्हें सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गूचना मिलते ही एसडीपीओ बखरी चन्दन कुमार थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बुधवार को सदर अस्पताल में खामस चौधरी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Author:

Leave a Comment