पीरो। रविदास जयंती पर पीरो के तेतरडीह, अगिआंव बाजार और कुकुरहां के अलावा दर्जनों गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क श्रद्धालु महिला-पुरुष तेतरडीह के अर्द्धनिर्मित मंदिर पहुंचे और सजावट के बाद पूजा अर्चना की। वर्तमान मुखिया बबलू सिंह याद, पूर्व मुखिया श्रीभगवान सिंह, पूर्व प्रमुख मेवालाल राम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, पैक्स अध्यक्ष यशवंत सिंह, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, ललू सिंह, महिपाल सिंह, राजेश सिंह, मनबहाल सिंह, गुडडू सिंह ने मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग किया। कार्यक्रम के आयोजक सूर्यवंशी लालदास, प्रवीण कुमार, सकल राम, शिवनारायण राम, श्रीभगवान भोजपुरिया, सहयोगी, प्रवीन कुमार, नरेंद्र सूर्यवंशी, रामजी, अशोक राम, राजमंगल राम, श्री निवास राम, महेश राम, राधा कृष्णा, हरिशंकर, रौशन, विशाल, रंजन, रवि, की ओर से अराधना और पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।