Agni Bharat

लक्ष्मी नारायण महायज्ञः गरहथा से लेकर कातर तक निकाली शोभायात्रा

आस्था | शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैंड-बाजे के साथ शामिल थे अद्धालु, यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फूल-माला से स्वागत कर पिलाया गया शरबत

पीरो, संवाद सूत्र। लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की सफलता को ले गरहथा से कातर तक लगभग पांच किलोमीटर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में सैकड़ों महिला – पुरूष श्रद्धालु नंगे पाव मां काली की अराधना वाली गीत गाते ही कातर पहुंचे और कातर तालाब से जल का आहरण किया। काशी से आये संत हयग्रिवाचार्य जी महाराज और आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सोनू पाण्डेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार और पुरोहितों की ओर से यजमानों को दिये गये अक्षत के साथ जल लेकर कातर से पुनः गरहथा की ओर रवाना हो गये। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, उंट और बैंड बाजा शामिल किया गया था। मौके पर पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय के संदेश के साथ सियाराम राय, बैजनाथ उपाध्याय, राजकुमार सिंह भी दलबल के साथ पहुंचे और यज्ञ की सफलता के लिये संकल्प लिया। यज्ञ में जल का आहरण करने आये श्रद्धालुओं को छात्र विकास समिति की ओर से कन्हैया कुशवाहा, अर्जुन सिंह उर्फ धनजी सिंह, सोनू कुमार, रविकांत कुमार सिंह, भीखन यादव, ददन यादव, रविन्द्र कुमार, मनीष कुमार, दयानंद आजाद, बहादुर पाल, रामाशंकर सिंह ने फूल माला के साथ स्वागत किया और शरबत भी पिलाया।

AGNISH KUMAR TIWARY
Author: AGNISH KUMAR TIWARY

Agnish Kumar Tiwary

Leave a Comment