पीरो, संवाद सूत्र। आरा सासाराम रेलखंड पर सहेजनी गांव के पास अवस्थित हसनबाजार स्टेशन पर जल्द ही ट्रेनों का ठहराव शुरू होने वाला है। केन्द्रीय मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह के प्रयास से पूर्व मध्य रेलवे ने हसनबाजार स्टेशन पर तीन ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति दे दी है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 03611 पटना – सासाराम स्पेशल पैसेंजर, 03671 आरा – सासाराम मेमू स्पेशल और 03673 पटना – सासाराम मेमू स्पेशल का ठहराव होना तय है। ठहराव के लिए हरी झंडी मिल गयी है। हसनबाजार स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होने से आसपास के 25 गांवों के लोगों को आरा, पटना और सासाराम जाने के लिए सुविधा होगी।
कोरोना काल से ही बंद था ट्रेनों का ठहरावः आरा – सासाराम रेलखंड पर सहेजनी गांव के पास कोरोना काल से ही ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था। ट्रेनों का ठहराव बंद होने से सहेजनी समेत 25 – 30 गांवों के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में असुविधा का सामना करना पड़ता था। सहेजनी के अरविंद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया और केन्द्रीय मंत्री ने पूर्व मध्य रेलवे समेत केन्द्रीय रेलवे बोर्ड से बात की और ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी मिल गयी।