नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक 12 साल के नाबालिग बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी लाश शनिवार को एक तालाब में मिली. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजमिस्त्री का काम करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का है. दोनों भाईयों के खिलाफ हत्या के आरोप का मामला दर्ज किया गया है. नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में एक बयान जारी कर बताया कि प्रथम दृष्टया, आरोपियों में से एक ने ठाकुरपाड़ा इलाके से 12 साल के नाबालिग लड़के का अपहरण कर किया था और फिर किसी सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, जब लड़के ने शोर मचाया तो आरोपी घबरा गया और उसने बच्चे की हत्या कर दी.
फिर आरोपी ने इस बारे में अपने भाई को बताया. जिसने बच्चे की लाश को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की. दोनों ने लड़के की लाश को नवी मुंबई के तलोजा के पास एक गांव के तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने वहीं से बच्चे की लाश बरामद की. पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 25 मार्च को बच्चा अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकला था. लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद वह लापता हो गया. घरवालों ने उसे यहां वहां तलाश किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उसके परिजन शिल-दाइघर पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां उसके गुमशुदा हो जाने की शिकायत दर्ज कराई. नवी मुबंई पुलिस के अनुसार, जब नवी मुंबई में तलोजा के पास एक तालाब से बच्चे की लाश मिली तो उसके हाथ बंधे हुए थे और सिर पर चोट के निशान थे.
मामले की जांच करने वाले पुलिस अफसर के मुताबिक, दोनों आरोपी भाईयों में से एक रमज़ान ने लड़के को अगवा करने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी. लेकिन उसने विरोध किया और शोर मचा दिया. इसी दौरान आरोपी ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया और कपड़े के टुकड़े से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी के भाई ने लाश को तालाब में ठिकाने लगाने में उसकी मदद की. पुलिस अधिकारी के अनुसार, तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस मामले में रमजान कुद्दुस शेख (20) और उसके भाई आजाद कुद्दुस शेख (30) को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ करने के साथ-साथ इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.