पीरो(भोजपुर) नर्सिंग स्कूल सहेजनी की दर्जनों छात्रों ने स्कूल की प्रिंसिपल पर मनमानी करने और छात्राओं को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया। छात्राओं के हंगामें के कारण यहां काफी देर तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। नाराज छात्राएं स्कूल से निकलकर सड़क पर आ गई और प्रिंसिपल को हटाने की मांग करते हुए आरा- सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर दिया सड़क जाम कर हंगामा कर रही नर्सिंग छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसिपल द्वारा आए दिन छात्राओं को अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे वे तंग आ चुकी है।
छात्राओं के अनुसार स्कूल की प्रिंसिपल वार्डन का काम छात्राओं से कराती है। कोई छात्रा अगर किसी समस्या को लेकर उसके पास जाती है, तो प्रिंसिपल समस्या सुनने के बजाय छात्राओं को अपशब्द और गाली गलौज देने लगती है कई बार उनके द्वारा छात्राओं के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया जाता है, जिससे कई छात्राएं अब तक चोटिल भी हो चुकी है। आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि प्रिंसिपल स्वयं कभी क्लास नहीं लेती है और छात्राओं को कभी रिजल्ट खराब करने तो कभी कैरेक्टर खराब करने की धमकी दी जाती है। सूचना मिलने पर पीरो बीडीओ सुनील कुमार गौतम और हसन बाजार ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशी छात्राओं को समझा बूझाकर विद्यालय कैंपस ले गए। इस बाबत भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा कि नर्सिंग छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।