Agni Bharat

स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत हुई मैराथन, रंगोली पेन्टिंग व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

आरा(भोजपुर) जिला गंगा समिति भोजपुर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मैराथन, रंगोली पेन्टिंग व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने मैराथन में भाग ले रहे युवाओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, इस मौके पर नगर आयुक्त आरा , जिला गंगा समिति की नोडल अधिकारी , डीआरडीए के डायरेक्टर जिला परियोजना अधिकारी एवं कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिला अधिकारी भोजपुर ने कहा की स्वच्छता एक सामूहिक मुहिम है अगर हम महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना चाहते हैं तो हम सबको इस मुहिम में अपना समय देना होगा तभी जाकर यह जिला और यह देश स्वच्छता की नई परिभाषा लिख सकता है। वही रंगोली पेंटिंग एवं समान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एस बी महाविद्यालय आरा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला ग्रामीण अभिकरण के निर्देशक, एस बी महाविद्यालय की प्राचार्य , प्रोफेसर सद्दाम हुसैन, प्रोफेसर मिराज दानापुरी एवम जिला परियोजना अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में गंगा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हर्षित और ग्रुप के द्वारा दिया गया वहीं सुभाष एंड ग्रुप के द्वारा आरा को स्वच्छ बनाएंगे संगीत की प्रस्तुति दी गई। रंगोली प्रतियोगिता में राजनंदनी ने प्रथम स्थान , अंजली कुमारी ने द्वितीय स्थान और सलोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी गुप्ता ने प्रथम स्थान ,मोनी कुमारी ने द्वितीय स्थान, और अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्रदान किया। एवम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमरजीत कुमार ने प्रथम स्थान श्याम किशोर सिंह दूसरे स्थान और निखिल कुमार ने तीसरा स्थान प्रदान किया। यह सभी प्रतियोगिता स्वच्छता ही सेवा एवं निर्मल गंगा के थीम पर आधारित किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविधालय प्राचार्या पूनम सिंह, मंच संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक रोशन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष कुमार,आशीष कुमार सिंह, अमन कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, चंदन कुमार सिंह, मन्नू कुमार, सोनू गॉड, नीतीश कुमार, राजा कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, गंगा दूतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

AGNISH KUMAR TIWARY
Author: AGNISH KUMAR TIWARY

Agnish Kumar Tiwary

Leave a Comment