पीरो(भोजपुर) संघर्ष समिति की बैठक में स्मार्ट मीटर का विरोध करने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया। रविवार को हसन बाजार मध्य विद्यालय के प्रागंण में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रमोद यादव ने की और संचालन मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया कुशवाहा ने किया। प्रमोद यादव के नेतृत्व में संघर्ष समिति का गठन कर 21 सदस्यीय टीम बनायी गयी। टीम में प्रखंड प्रमुख रूनी खातून, पूर्व मुखिया अयूब आलम, शबनम खातून, विजय यादव, फुलकुमारी देवी, रामचंद्र पासवान, शिवनारायण सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, शिवराज सिंह, रमेश कुमार सिंह, अजय कुमार, कमला कुमारी को शामिल किया गया।
पीरो और बिक्रमगंज 20 पंचायतों में संघन प्रचार-प्रसार कराने और विस्तृत दायरे का आंदोलन करने की बात तय की गयी। नवगठित कमेटी की बैठक कर जल्द ही स्मार्ट मीटर के विरोध को लेकर चरणबद्ध आंदोलन को सही रूप दे दिया जायेगा।