Agni Bharat

तेतरडीह: नाटक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकार हुए सम्मानित

पीरो(भोजपुर) विजयदशमी के मौके पर हसन बाजार सहायक थाना क्षेत्र के तेतरडीह गांव में सामाजिक और शिक्षाप्रद नाटकों के मंचन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकार सम्मानित किए गए प्रमुख सहयोगियों में शामिल अग्निश कुमार तिवारी ने कहा कि नाटक के क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए ग्रामीण कलाकारों को ट्रेंड किया जाएगा, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, उपेंद्र सिंह, युवराज सिंह, राहुल सिंह, सत्यम सिंह, रंजीत तिवारी, नितीश भारती, उज्जवल सिंह, बीकी तिवारी, पंकज कुमार, अमन सिंह, और रंजन गुप्ता ने सम्मान पाकर कहा कि गांव में भी प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है मौका मिला तो राष्ट्रीय रंगमंच पर भी अपनी कला का प्रतिभा मनवा सकते हैं हाय रे मेहरारू और घर-गृहस्थी नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों का चयन आयोजन समिति की ओर से किया गया नाटक का निर्देशन हरेराम सिंह और उप निर्देशन रितेश सिंह ने किया संगीत पुनवासी सिंह और पात्र परिचय टनटन सिंह के अलावा संचालन महिपाल सिंह, सह संचालन शंकर सिंह के जरिए किया गया। नाटक देखने के लिए तेतरडीह, सकरी, बसमानपुर, कटरिया, सहेजनी, हसनबाजार, कातर, नारायणपुर, अमई और मोहिनी समेत आसपास के दर्जनभर गांव से आए हजारों दर्शक मौजूद थे नाटक में मनोरंजन के लिए प्रिंस कुमार सिंह, मनीष सिंह, सालू कुमार, युवराज कुमार सिंह के सांस्कृतिक नृत्य व रणधीर कुमार टिंकू के कॉमेडी शो से महफिल में उत्साह भर गया।

AGNISH KUMAR TIWARY
Author: AGNISH KUMAR TIWARY

Agnish Kumar Tiwary

Leave a Comment